अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता और पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़े के महंत मोहन दास संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं।
बता दें कि महंत मोहन दास को दिल्ली से 15-16 सितंबर की रात लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से रवाना हुए थे। जब 16 सितंबर को भोपाल में उनका एक अनुयायी उनके लिए खाना लेकर स्टेशन पहुंचा तो उनकी सीट पर कोई मौजूद नहीं था।
अनुयायी ने इस बात की सूचना बड़े अखाड़ा को दी। इस सूचना के बाद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। अखाड़े से मिली जानकारी के बाद हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इस बात की सूचना दी है।
और पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण किशोरी अस्पताल में भर्ती
बता दें कि हाल ही में अखाड़ा परिषद ने देश के 14 फर्जी संतों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में आसाराम समेत गुरमीत सिंह, राधे मां और रामपाल जैसे फर्जी संतों के नाम शामिल थे।
इस लिस्ट को जारी करने के बाद से ही अखाड़ा परिषद के सदस्यों और महंत मोहनदास को लगातार ही धमकियां मिल रही थीं।
वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि महंत मोहनदास का लापता होना गंभीर मामला है। वहीं पुलिस ने एक जांच टीम गठित कर सभी बिंदुओं पर जांच करना शुरू कर दिया है।
और पढ़ें: शरद यादव गुट ने छोटू भाई वसावा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
Source : News Nation Bureau