Umesh Pal के परिजनों को अतीक का खौफ, बोले- हत्यारे का खत्म होना जरूरी

Umesh Pal Kidnapping Case: कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था. अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Umesh Pal Kidnapping Case

Umesh Pal Kidnapping Case ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Umesh Pal Kidnapping Case: कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था. अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया. इस बीच उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि मेरा बेटा शेर की तरह लड़ाई लड़ता चला आया. जब उसे (अतीक अहमद) लगा कि वह नहीं बच पाएगा तब उसने 17-18 साल बाद मेरे बेटे की हत्या कराई. कोर्ट मेरे बेटे की हत्या पर उसे (अतीक अहमद) फांसी की सज़ा सुनाए। वह नोट के बल पर आगे कुछ भी कर सकता है. 

यह खबर भी बढ़ें- Umesh Pal Kidnapping Case: उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा

उमेश पाल की पत्नी बोली- खत्म नहीं किया तो चलता रहेगा आतंक

वहीं उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने कहा कि जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा। मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे.  

यह खबर भी बढ़ें-Umesh Pal Murder Case से ऐसे जुड़ा अतीक अहमद का नाम, जानें कौन था राजू पाल?

हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया करेगीः बृजेश पाठक

अतीक अहमद पर आए कोर्ट के फैसले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है। अदालत में पैरवी की जा रही है। एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है। हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे.  उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

HIGHLIGHTS

  • कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था
  • अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया
  • इस बीच उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि मेरा बेटा शेर की तरह लड़ाई लड़ता चला आया
Atiq Ahmed son Ali Ahmed Atiq Ahmed come Prayagraj Umesh Pal Murder Case Video what is umesh pal case Umesh Pal muder Umesh Pal Kidnapping Case UP Don Atiq Ahmed
Advertisment
Advertisment
Advertisment