उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई जारी है. आज तड़के बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक और आरोपी मारा गया. जिले के कौंधियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में विजय उर्फ उस्मान चौधरी को पुलिस ने ढेर कर दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि इलाके में पुलिस सर्चिंग कर रही थी. इसी दौरान उस्मान और उसके गैंग की ओर से फायरिंग कर दी. पुलिस ने बचाव के लिए जवाबी फायरिंग की. जिसमें उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. वहीं, एनकाउंटर में एक सिपाही भी घायल हो गया. सिपाही का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, उस्मान ने ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी. इससे पहले पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे के ड्राइवर को ढेर किया था. उत्तर प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी पर पुलिस ने पहले ही ढाई लाख रुपये का इनाम का ऐलान कर रखा था.
यह भी पढ़ें: Earthquake: देश के इस इलाके में सुबह-सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग
24 फरवरी को उमेशपाल की हुई थी हत्या
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. इसमें उमेश पाल के सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई थी. हत्याकांड का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें उमेश पाल अपनी गाड़ी से उतरते हैं और घात लगाए बदमाश उनपर गोलियों की बौछार कर देते हैं. पाल के गनर बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनपर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की जाती है. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है.
अतीक अहमद पर उमेश पाल की हत्या करने का आरोप
वहीं, उमेश पाल हत्या का आरोप अतीक अहमद पर लग रहा है. पुलिस को शक है कि अतीक अहमद ने ही उमेश पाल की हत्या कराई है. राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद इस समय साबरमती जेल में बंद है. उस पर आरोप है कि उसने जेल के भीतर रहते हुए उसने उमेश पाल की हत्या करने की साजिश रची. क्योंकि उमेश राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. अतीक इसे रास्ते से हटाने के लिए जेल के अंदर ही पूरी स्क्रिप्ट तैयार की और 24 फरवरी को प्रयागराज में शाम 5 बजे के करीब उमेश पाल पर फायरिंग कर हत्या कर दी गई.
अतीक के बेटे का मोबाइल लोकेशन नेपाल में मिली
इधर इस मामले में पुलिस अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है. एसटीएफ टीम हत्याकांड में शामिल आरोपी गुड्डू मुस्लिम के दो करीबियों के घरों पर दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सल अपार्टमेंट में एसटीएफ ने छापेमार की. हालांकि, यहां पर कोई नहीं मिला. इसी अपार्टमेंट में अतीक का बेटा असद रह रहा था, लेकिन वह यहां से फरार हो गया. हाल ही में पुलिस को उसका मोबाइल लोकेशन नेपाल में दिखा था. पुलिस की एक टीम नेपाल भी रवाना हो चुकी है.
माफियाओं के घरों पर बुलडोजर
वहीं, बदमाशों और माफियाओं के घरों और बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. मऊ में मुख्तार के बेटे अली अब्बास के घर पर बुलडोजर चला, जिसमें करीब 80 लाख रुपये की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अभी तक कई माफियाओं की संपत्ति जमींदोज कर दी गई और आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही जा रही है.
HIGHLIGHTS
- उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकांउटर
- 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या
- अतीक अहमद पर हत्या की साजिश रचने का आरोप