Umeshpal Murder Case: कुख्यात अतीक अहमद भले ही उमेशपाल मर्डर केस से सुर्खियों में आया हो. लेकिन उसके जुर्म के कई किस्से हैं जो पुलिस की फाइलों में धूल चाट रहे हैं. ताजा जानकारी के मतुाबिक एक बेशकीमती जमीन के लिए अतीक ने पहले महिला के पति को गायब करा दिया. उसके बाद मां-बेटा को गोली मरवाई गई. आपको बता दें कि पीड़िता खौफ के साए में पिछले 30 सालों से घर में कैद. ये किस्सा अब सामने आया. जब एक 60 वर्षीय महिला अतीक के खिलाफ केस लड़ते हुए मीडिया से मुखातिब हुई.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, एसी ट्रेन का सफर होगा सस्ता
क्या है मामला
मामला प्रयागराज का ही बताया जा रहा है. जहां एक अकेली महिला अतीक अहमद और उसके गुर्गों से टक्कर ले रही है. महिला का आरोप है कि उसे व उसके बेटे को गोली मरवाई गई. साथ ही उसके पति को भी गायब करा दिया गया. यही नहीं भाई को करंट लगा कर मौत के घाट उतार दिया गया. आपको बता दें कि ये बेसाहरा महिला अतीक से अपनी 12 बीघा जमीन वापस चाहती थी. जिसके चलते माफिया उसे घर से बेघर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन महिला ने आज भी हार नहीं मानी है. वह मजबूती से अतीक के खिलाफ कोर्ट मे केस लड़ रही है.
कौन है सूरजकली
मामला झलवा इलाके में रहने वाली सूरजकली का बताया जा रहा है. महिला डर के साये में पिछले 30 सालों से घर नहीं निकली है. क्योंकि वह अपने आप व बेटों को अतीक से बचाना चाहती है. 30 साल पहली कहानी बताते हुए जयश्री उर्फ सूरजकली ने बताया कि कुख्यात अपराधी ने अपनी जमीन मांगने पर मेरे पति को गायब करा दिया था. यही नहीं उस पर व बेटे पर भी गोलियां चलवाई थी. अब वह चुपचाप अपना केस लड़ रही है. ताकि उसकी जान बची रहे. सूरजकली बताती हैं कि भले ही अतीक गुजरात जेल में बंद हो. लेकिन उसके गुर्गे हर वक्त प्रयागराज में मौजूद रहते हैं.
HIGHLIGHTS
- 60 साल की एक महिला अतीक अहमद गैंग के खिलाफ लड़ाई लड़ रही
- जयश्री ने खुद को जताया जान का खतरा, 30 साल नहीं निकली घर से बाहर
- बेशकीमती जमीन से जुड़ा बताया जा रहा मामला