UP: आगरा में ईसाई धर्म अपनाने के लिए बच्चों को दिया गया लालच

शहर के जगदीशपुरा में रहने वाले झुग्गीवासियों का आरोप है कि उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के एवज में अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने का लालच दिया गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: आगरा में ईसाई धर्म अपनाने के लिए बच्चों को दिया गया लालच

झुग्गीवासी (फोटो ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के आगरा में लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का कथित मामला सामने आया है। शहर के जगदीशपुरा में रहने वाले झुग्गीवासियों का आरोप है कि उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के एवज में अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने का लालच दिया गया है।

आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 4 में रहने वाली महिला ने बताया कि गुरुवार को उन्हे एक पादरी और उनके साथ आई 4 सिस्टर्स ने उनसे संपर्क किया था।

महिला ने कहा कि पादरी और सिस्टर्स ने कुछ भजन गाते हुए कहा था कि अगर वे ईसाई धर्म अपनाते हैं तो वह झुग्गी के बच्चों को अच्छी शिक्षा और सभी को रहने के लिए बढ़िया सुविधा देंगे।

और पढ़ें: ब्याज न दे पाने पर दलित महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

माया नाम की महिला ने कहा, 'उन्होंने हमें समोसे दिए और कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा के लिए ईसाई धर्म अपना लो। इस दौरान एक व्यक्ति ने बीच में हस्तक्षेप किया और पुलिस को बुलाया, इस दौरान पादरी ने अपने कपड़े बदल लिए। समोसा खाने के बाद मेरी बेटी और अन्य लोगों को चक्कर आने लगे थे।'

आगरा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा, 'हमें इससे संबंधित एक शिकायत मिली है। हमने धर्म प्रचारकों से बात की है उनका कहना है कि वह वीमन्स डे के दिन हम शिक्षा जाग्रति अभियान चला रहे थे, वहीं दूसरे पक्ष ने लालच देकर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है।'

उन्होंने कहा कि जगदीशपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास के पास पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या की

Source : News Nation Bureau

UP agra slum dwellers Christianity change of religion Agra Slum convert to Christianity
Advertisment
Advertisment
Advertisment