उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो युवकों की सरेराह बेइज्जती कर पिटाई की। इन युवकों को यह कसूर था कि वे अपनी फ्रेंड से मिलने वहां पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार एक युवक की मुजफ्फरनगर की एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। वे दोनों आपस में अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद दोनों के बीच मिलने का प्लान बना। लड़की ने उन्हें अपने यहां बुलाया।
और पढ़ें: वॉट्सएप पर वायरल हो रहा मैसेज, आदिवासियों ने बच्चों का स्कूल छुड़ाया
इस पर दोनों युव वहां पहुंचे लेकिन इस बात की भनक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले दोनों युवकों की बीच सड़क पर शर्ट उतरवाई। इसके बाद उनकी बेल्ट से पिटाई कर दी।
मौके पर भीड़ जमा हो गई लेकिन फिर भी बजरंग दल वालों ने युवकों पर रहम नहीं की। पुलिस में भी जब मामला पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों पर बराबर की कार्रवाई की। दोनों पक्षों का चालान काट कर पुलिस ने रवाना कर दिया।
और पढ़ें: इसरो करेगा तीन सैटेलाइट लॉन्च, अब भारत में भी मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा
Source : News Nation Bureau