कानून बनाने के बाद भी नहीं रुक रहे तीन तलाक के मामले, बिजनौर में भरी पंचायत में दिया ट्रिपल तलाक

बिजनौर के महमूदपुर नेशो गांव का है जहां अब्दुल कादिर का निकाह साल 2015 में मुमताज अंजुम के साथ हुआ अब्दुल मसीत गांव का निवासी था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Triple Talaq
Advertisment

केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक को लेकर कानून बनाए जाने के बाद भी तीन तलाक के मामले नहीं रुक रहे हैं. तलाक की खबरें आए दिन कहीं न कहीं से आ ही जाती हैं. अब उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार को फिर एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. बिजनौर में मुस्लिम महिला शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत थी उसके पति ने उसे तलाक दे दिया मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक मुस्लिम महिला का शिक्षक संवर्ग में समायोजन रद्द होने के बाद से उसका पति अब्दुल कादिर उससे नाराज चल रहा था. अब्दुल पत्नी के वेतन कम होने की वजह से वह अपनी पत्नी से लगातार मारपीट किया करता था जिसके बाद पत्नी ने अब्दुल कादिर के खिलाफ तहरीर दे दी.

मामला बिजनौर के महमूदपुर नेशो गांव का है जहां अब्दुल कादिर का निकाह साल 2015 में मुमताज अंजुम के साथ हुआ अब्दुल मसीत गांव का निवासी था. शादी के समय मुमताज अंजुम शिक्षामित्र थी और उनका शिक्षक के रूप में समायोजन हो चुका था. तब मुमताज का वेतन लगभग 39 हजार था. समायोजन रद्द होने के बाद मुमताज का वेतन कम होकर 10 हजार रुपये ही रह गया. जिसके बाद उसका पति आए दिन उससे मार-पीट किया करता था. अब्दुल कादिर ने लगातार पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और एक दिन उसने फोन पर ही पत्नी को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया.

यह भी पढ़ें-VIDEO: मोदी को गाली दे रहे पाकिस्तान के इन मंत्री का लगा खुदा का करंट

मुमताज ने इसकी शिकायत की जिसके लिए पंचायत भी की गई लेकिन अब्दुल ने अपनी पत्नी को भरी पंचायत में भी तीन तलाक दे दिया. इसके बाद अब्दुल कादिर के खिलाफ चांदपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. चांदपुर थाने की पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-असम: NRC लिस्ट से बाहर हुए AIUDF के विधायक अनंत कुमार मालो 

HIGHLIGHTS

  • कानून बनने के बाद भी नहीं रुक रहा तीन तलाक
  • यूपी के बिजनौर में आया ट्रिपल तलाक का मामला
  • भरी पंचायत में अब्दुल ने दिया बीवी को तीन तलाक

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Triple Talaq Police Filed Case Triple Talaq News Bijnor Triple Talaq
Advertisment
Advertisment
Advertisment