UP Crime: उत्तर प्रदेश के हरदोई से प्रेम प्रसंग के खौफनाक अंत को बयां करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां रिश्ते में समधी और समधन में प्रेम हो जाता है. जैसे ही दोनों के संबंध की खबर परिजनों को लगती है दोनों का जुना मुहार हो जाता है. जानकारी के मुताबिक फिर एक दिन दोनों घर से गायब हो जाते हैं. साथ ही नजदीकि रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव देखे जाते हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना से इलाके में शोक व्याप्त है. वहीं पुलिस ने घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी है....
यह भी पढ़ें : Post Office: बहुत काम की है ये स्कीम, प्रतिमाह मिलते हैं 9000 रुपए
ये था मामला
गांव निवासी रामनिवास निजी बस का चालक था. रामनिवास ने करीब 5 माह पहले ही अपनी बेटी की शादी लखीमपुर खीरी जनपद के मुबारकपुर में की थी. रामनिवास का समधी राजमिस्त्री का काम करता है. आशाराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी आशारानी 23 सितंबर को अचानक घर से गायब हो गई थी. जब कई घंटों तक वह नहीं लौटी तो हमने मैगलकंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट की. जब रिश्तेदारों को ये बात बताई तो पता चला कि हमारा समधी रामनिवास भी उसी दिन से गायब है. तो उन्होने दोनों को एक साथ गायब होने का गणित लगाना शुरू कर दिया....
परिवार को लग गई थी भनक
इस बात की खबर दोनों की परिजनों को लग गई थी दोनों की बीच प्रेम परवान चढ़ रहा है. दोनों चोरी-छुपे मिलते भी हैं. लेकिन, परिवार ने उनका प्यार स्वीकार नहीं किया. परिजनों ने उन्हें हर बात पर टोकना शुरू कर दिया. अनुमान है कि इसी बात से तंग आकर दोनों भाग गए होंगे. उसके बाद मानसिक तनाव और दबाव के चलते आत्महत्या कर ली होगी. हालांकि मामले में पुलिस अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है. मामले की जांच का हवाला देकर मामले से कन्नी काटती नजर आ रही है...
HIGHLIGHTS
- एक साथ घर से गायब हो गए थे दोनों, परिजनों ने रेलवे स्टेशन देखा
- दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पुलिस ने पीएम के लिए भेजे शव
- रेलवे ट्रैक पर मिली थी दोनों की लाशें, पुलिस मामले की जांच में जुटीं
Source : News Nation Bureau