उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जातीय और धार्मिक भेदभाव का क्रूर रूप सामने आया है। पंचायत बैठक के दौरान एक दलित युवक को कथित रूप से थूक कर खुद से चाटने को कहा गया।
इसके अलावा पंचायत की ओर से दलित युवक को कथित तौर पर गांव छोड़ने को भी कहा गया है।
दलित युवक ने कहा, 'पंचायत बैठक के दौरान मुझे थूक कर खुद से चाटने को कहा गया क्योंकि मेरे बेटे ने एक मुस्लिम लड़की से शादी की थी। पंचायत ने मुझे गांव छोड़ने को भी कहा है।'
उसने कहा, 'उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी और बेटी को नग्न कर घुमाना चाहिए। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।'
बुलंदशहर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा है कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने कहा, 'हमें दलित युवक की शिकायत मिली है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उसे पंचायत बैठक के दौरान थूककर खुद से चाटने को कहा गया क्योंकि उसके बेटे ने मुस्लिम लड़की से शादी की थी। हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।'
और पढ़ें: दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से 11 लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी, मुंह-आंखों पर बंधी थी पट्टी
Source : News Nation Bureau