उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कम राशन दिए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराने पर दुकानदार ने एक वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला मुजफ्फरनगर के फिराजबाद में सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने पहुंची थी। इस दौरान उसने राशन लिया और कम राशन मिलने पर आपत्ति व्यक्त की।
जब दुकानदार से कम राशन की वजह पूछी गई तो उसने महिला से विवाद शुरू कर दिया।
इस दौरान दुकानदार और उसके दो साथियों पर आरोप है कि उन्होंने महिला को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया।
और पढ़ें: मऊ में रेप आरोपी को थानेदार ने बेल्ट से जमकर पीटा
उन्होंने पुलिस को महिला का शव सौंपने से भी इनकार कर दिया था हालांकि बाद में महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
महिला के बेटे भूरा की शिकायत पर पुलिस ने दुकान के मालिक नसीम समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
और पढ़ें: बीजेपी मंत्री के बेटे की मर्सिडीज ने बाइक को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत
Source : News Nation Bureau