योगी सरकार के मिशन क्लीन के तहत यूपी पुलिस ने पिछले 24 घंटे में एक के बाद एक 6 एनकाउंटर किए। इन एनकाउंटर्स के दौरान पुलिस ने नोएडा और सहारनपुर में दो इनामी बदमाशों को मार गिराया वहीं 16 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि नोएडा में पुलिस ने शनिवार रात को एक लाख के इनामी बदमाश श्रवण चौधरी को मार गिराया तो वहीं गाजियाबाद में दो इनामी बदमाश घायल हो गए।
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 25 हजार का एक इनामी बदमाश और मुजफ्फरनगर में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। वहीं अलीगढ़ में हुई मुठभेड़ के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
और पढ़ें: कृषि लागत से डेढ़ गुना अधिक होगा फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य : पीएम
हालांकि यूपी पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि योगी सरकार के 11 महीने के कार्यकाल में पुलिस और अपराधियों के बीच 1350 एनकाउंटर हो चुके हैं। इस दौरान 3091 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, 43 को पुलिस ने मार गिराया।
यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग केस में यूपी एटीएस ने10 लोगों को किया गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से थे कथित संबंध
Source : News Nation Bureau