दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार की रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ रात करीबन 12 बजे साहिबाबाद के कोयल अपार्टमेंट के पास हुई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी समेत एक बदमाश भी घायल हो गया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पांच महीने के भीतर यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच 420 मुठभेड़ दर्ज हुई हैं, जिसमें 15 अपराधी मारे गए और 868 इनामी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। यूपी पुलिस के महानिरीक्षक हरिराम शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल, 2017 से लेकर 14 सितंबर तक पुलिस और बदमाशों के बीच 420 मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जहां 84 बदमाश घायल हुए, वहीं 88 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
शर्मा के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान 868 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 15 बदमाश मारे गए और 54 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया।
और पढ़ेंः नोएडा सेक्टर-62 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ़्तार एक फ़रार
Source : News Nation Bureau