उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में आठ वर्षीय बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बुधवार को बताया कि जन्मदिन पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग में एक बच्चे को गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक लालू को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
और पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा को संपत्ति बेचने के आरोपी जगदीश वर्मा ने कहा - राजनीतिक साजिश, एक परिवार को खत्म करने की कोशिश
चतुर्वेदी के अनुसार, थाना डकोर के ग्राम जैसारी कला में मंगलवार रात जन्मदिन समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा था. जन्मदिन समारोह के दौरान आटा थाना निवासी युवक लालू ठाकुर ने तमंचे से फायर कर दिया. तमंचे की गोली गांव के एक आठ वर्षीय बच्चे गोलू राजपूत पुत्र जयंत राजपूत को जा लगी और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि हवाई फायरिंग के दौरान हुई हादसों की कई खबरें सामने आ चुकी हैं.
Source : IANS