यूपी: महिला ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर की आत्मदाह की कोशिश

तीनों ने अपने बदन पर मिट्टीतेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की , तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और समझा-बुझा कर थाने ले गए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी: महिला ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर की आत्मदाह की कोशिश

महिला ने सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी के गौतमपल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर शुक्रवार को बस्ती निवासी महिला लक्ष्मी, उसका बेटा और भतीजा आत्मदाह करने पहुंचे।

तीनों ने अपने बदन पर मिट्टीतेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की , तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और समझा-बुझा कर थाने ले गए।

जिला बस्ती में कोतवाली के मोहल्ला कटरा निवासी लक्ष्मी देवी ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में पहुंचकर बताया कि उसके पति की मौत के बाद उसका पूरा परिवार मिठाई के डिब्बे बनाने का काम करता है।

उसके इलाके की एक दबंग महिला ने उसके परिवार के लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया और अवैध वसूली करनी चाही।

वह पुलिस अधीक्षक बस्ती के कार्यालय गई, जहां उसे मिलने नहीं दिया गया। फिर वह अपर पुलिस महानिरीक्षक से मिलने पहुंची, उनसे भी मुलाकात करने का मौका नहीं मिला।

उसने बताया कि इसके बाद वह भतीजे और बेटे के साथ लखनऊ आई। वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाना चाहती थी, लेकिन उसे जनता दरबार में जाने से रोक दिया गया।

आखिरकार उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया और वापस बस्ती जाने को कहा।

गौतमपल्ली पुलिस का कहना है कि महिला ने आत्मदाह करने की योजना की उसे कोई पूर्व सूचना नहीं दी थी। वह मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी प्रार्थनापत्र लेकर आई थी और अचानक बाहर निकलकर अपने बदन पर मिट्टीतेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करने लगी।

और पढ़ें: Viral Video : उन्नाव में रेप की कोशिश मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 5 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

Source : IANS

Uttar Pradesh Woman chief minister residence self destruction
Advertisment
Advertisment
Advertisment