देश की राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वह राह चलते भीड़-भाड़ वाली सड़क पर भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. घटना उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाऊन इलाके में नानक प्याऊ गुरुद्वारे के पास की है. जहां गुरुवार सुबह 7 बजे तीन बदमाशों ने बीच सड़क पर स्कूटी पर स्वार एक आदमी के साथ लूट पाट की.
दरअसल, गुरुवार सुबह सात बजे स्कूटी स्वार एक व्यक्ति गुरूद्वारे के पास से गुजर रहा था. तभी बाइक स्वार बदमाश बहाने से व्यक्ति के सामने आ गया और इतने में पीछे से बंदूक लिए बादमाश के दो दोस्त भी आ गए. जिन्होंने पहले तो व्यक्ति की स्कूटी की चाभी निकाली उसके बाद उसके हाथ से घड़ी निकाली. इस बीच एक बदमाश ने आदमी पर बंदूक तान दी और दूसरे ने लूटपाट की. आदमी से लूटपाट करने के बाद तीनों बदमाश वहां से रफा दफा हो गए. हैरान करने वाली बात यह है कि जिस सड़क पर इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया वहां लोगों की आवाजाही जारी थी. आसपास मौजूद किसी ने भी आदमी की मदद करने की कोशिश नहीं की. वहीं आदमी पर बदमाशों ने बंदूक तान दी थी, जिस वजह से वह शोर भी नहीं मचा सका. अभी इस बाद की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बदमाश क्या-क्या चुरा कर भागे हैं.
और पढ़ें- Mumbai : बच्चे पर गाड़ी चढ़ाने के मामले पर महिला को परिवहन विभाग का नोटिस
इस पूरी घटना के वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आदमी बदमाशों के हाथ में बंदूक देख इतना डर गया था कि वह जब तक बदमाश वहां से चले नहीं गए तब तक बिल्कुल शांत खड़ा रहा.
Source : News Nation Bureau