देशभर में रेप की बढ़ती वारदातों के खिलाफ लोगों में किस कदर गुस्सा और बदला लेने की भावना पनप रही है. इसकी एक बानगी झारखंड के गुमला जिले में बुधवार को देखने को मिला. यहां ग्रामीणों ने दुष्कर्म के 2 आरोपियों को जिंदा जला दिया. हादसे में एक आरोपी की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सदर थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर एक गांव की बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां सुनील उरांव की मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
जलाने के बाद धारदार हथियार से भी किया हमला
गौरतलब है कि गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र के बसुआ अंबा टोली गांव में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने दो युवकों को दुष्कर्म के आरोप में बाइक सहित आग के हवाले कर दिया. इस दौरान दोनों युवक सुनील उरांव और आशीष कुमार बुरी तरह झुलस गए. दरअसल, बताया जाता है कि गांव की एक युवती अपने मां के साथ कहीं गई थी. इस दौरान इन दोनों युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद लड़कीं के परिजन आक्रोशित हो गए और दोनो को बांधकर पकड़कर गांव ले कर आ गए. इसके बाद दोनों के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. उसके बाद जलते हुए शख्स पर टांगी (धारदार हथियार) से हमला भी किया. इस दौरान सुनील उरांव की मौत हो गई. वहीं, आशीष गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ेंः भड़काऊ बयान पर पुलिस का एक्शन, नूपुर शर्मा, नरसिंहानंद और ओवैसी समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
घटना के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण का माहौल है. तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है. दरअसल, लोगों के गुस्से का शिकार होने के बाद गंभीर रूप से झुलसे दोनों आरोपी युवकों ने अपने बयान कहा है कि हमने लड़की के साथ किसी वारदात को अंजाम नही दिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इस वारदात के बाद युवकों के पक्ष के लोग काफी आक्रोशित है. ये लोग लड़की वालों के उनके हवाले करने की मांग कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- युवती से रेप के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
- घटना में दोनों युवक बुरी तरह से झुलसे, एक की इलाज के दौरान हुई मौत
- युवकों के परिजन हुए आक्रोशित, लड़की वालों को हवाले करने पर अड़े