अतीक ने मौत से पहले क्या लिखा और हत्या के बाद क्या बोले CM योगी? जानें सबकुछ

CM Yogi on Atiq Ahmed: उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद की हत्या के बाद राज्य में घमासान की स्थिति है. बड़ा सवाल यह है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किसी प्लानिंग के तहत तो नहीं हुई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
cm yogi on atiq ahmed

cm yogi on atiq ahmed ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

CM Yogi on Atiq Ahmed: उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद की हत्या के बाद राज्य में घमासान की स्थिति है. बड़ा सवाल यह है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किसी प्लानिंग के तहत तो नहीं हुई है. इस बीच अतीक कि वह चिट्ठी बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और यूपी के मुख्यमंत्री के पास भेजी जा रही है, जो उसने अपनी हत्या से पहले लिखी थी. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अतीक ने कहा था कि अगर उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो यह चिट्ठी बंद लिफाफे में रख सीजेआई और सीएम को पहुंचा दी जाए. वहीं,  सीएम योगी ने अतीक-अशरफ की मौत के बाद पहली बार बड़ा बयान दिया है. 

 Atiq Ahmed Net Worth: अकूत संपत्ति का मालिक था अतीक अहमद, कुल कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता

उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी मंगलवार को कहा कि अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए केस मिले, पॉजिटिविटी रेट 3.62 प्रतिशत

पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था. बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है."

ऐसे दिया गया था घटना को अंजाम

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी के लिए लेकर जा रही थी. तभी पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने मीडिया से बातचीत कर रहे अतीक-अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारोपियों ने धार्मिक नारे लगाए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. 

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद की हत्या के बाद राज्य में घमासान की स्थिति है
  • सवाल यह है कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या किसी प्लानिंग के तहत तो नहीं हुई
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने अतीक-अशरफ की मौत के बाद पहली बार बड़ा बयान दिया है
atiq ahmed atiq ahmed shot dead atiq ahmed news Atiq-Ashraf Murder case Atiq Ahmed Ashraf Ahmed murder अतीक-अशरफ की हत्या cm yogi on atiq ahmed Atiq Ahmad murder update atiq ahmad news in hindi atiq ahmed news hindi Atiq Ahmed Video अतीक अहमद की हत्या अती
Advertisment
Advertisment
Advertisment