प्रदेश में कई दिनों से वायरल हो रहे मैसेज के कारण ट्राइबल लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। वॉट्सएप मैसेज में कुछ बच्चों की तस्वीरें है जिसमें मरे हुए बच्चों की लाशों की फोटो और बच्चा चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी गई है।
इस अफवाह के चलते कई गांव के लोग तीर कमान लेकर अपने गांवों में पहरा भी दे रहे हैं। वहीं बच्चों को घर से भी बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।
बता दें कि बच्चा चोरी संदेह के चलते गुरुवार रात से शुरू हुई हिंसा में अबतक कुल 7 लोगों को मारा जा चुका है।
और पढ़ें: बंदूक की नोक पर एटीएम की कैश वैन लूटी, 19 लाख रुपये उड़ाए
इन हत्याओं में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। शनिवार को भी मुस्लिम इलाकों में पुलिस और लोगों के बीच जमकर झड़प हुई। मारे गए युवकों में से 4 मुस्लिम थे इसी के चलते मुस्लिम इसमें पुलिस के रवैये पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
बता दें कि इस मामले की शुरुआत जादूगोड़ा से हुई थी यहां पर 12 मई को दो लोगों की बच्चा चोर समझकर हत्या कर दी गई थी। ऐसी ही वारदात शुक्रवार रात को भी हुई, लेकिन पुलिस की ओर से अबतक कोई अहम कदम नहीं उठाए गए हैं।
और पढ़ें: विधायक ने पुलिस अधिकारी को धमकाया, 'तू जानता नहीं मैं कौन हूं'
Source : News Nation Bureau