पहले दो पतियों से किया किनारा, तीसरे की कर दी हत्या, चौथी शादी का बना रही थी प्लान

उत्तर प्रदेश के बदांयू के एक युवक की मौत पटना के फुलवारीशरीफ में हो गई, जिसकी मौत का खुलासा हो गया है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
crime news

पत्नी का आतंक( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने दो पतियों को छोड़ दिया और फिर तीसरे पति की हत्या कर दी. महिला यहीं नहीं रुकी. उसने चौथी बार शादी करने की योजना बनाई लेकिन तब तक महिला का सारा खेल उजागर हो जाता है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बदांयू के एक युवक की मौत पटना के फुलवारीशरीफ में हो गई, जिसकी मौत का खुलासा हो गया है.

इस खबर को भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए एक महिला टीचर ने पोस्ट कर दिया अश्लील वीडियो, फिर जो हुआ...

पति की हत्या के बाद चौथी शादी का प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक, सास, ससुर और पत्नी ने मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी असमरी खातून उर्फ ​​मंजू देवी ने पहले भी दो शादी की थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक के भाई सुभाष प्रजापति ने बताया कि उसकी भाभी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था और वह चौथी शादी करना चाहती थी. लेकिन सुभाष इस शादी के खिलाफ था. जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसी के चलते पत्नी ने अपने पति सुभाष की हत्या कर दी.

पुलिस ने कैसे किया खुलासा?
असमेरी खातून की शादी दो साल पहले सुभाष से हुई थी. इस शादी के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि असमरी खातून ने उसे झांसा देकर उसके भाई से शादी की थी. आपको बता दें कि असमरी खातून के दो पतियों से दो बच्चे भी हैं. फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि सुभाष प्रजापति का शव शुक्रवार को खेत में मिला, पुलिसकर्मी ने बताया कि उसके गले पर निशान मिले. इससे जांच का एंगल पूरी तरह से बदल गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि युवक की हत्या की गई है. सुभाष का शव उसके ससुराल के इलाके में मिला था. पुलिस ने इसके बाद जांच में जुट गई और ससुराल वालों पर दवाब बनाकर जुर्म कबूल करवा लिया.

HIGHLIGHTS

  • मौत का खुलासा हो गया है
  • वह चौथी शादी करना चाहती थी
  • युवक की हत्या की गई है

Source : News Nation Bureau

Crime news Patna News Crime News In Hindi patna police
Advertisment
Advertisment
Advertisment