आगरा में एक 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. वो अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी और पति से अलग होकर आगरा में थी. उसके पति को जब महिला के लोकेशन के बारे में पता चला, तो उसका पति अपनी बहन और अन्य लोगों के साथ महिला के फ्लैट में घुस गया. इस दौरान उन्होंने महिला के लिव-इन-पार्टनर को भी पीटा और महिला को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. महिला की नीचे गिरने की वजह से लगी सर में चोट के चलते मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देकर भागने की कोशिश करते हुए महिला का पति और अन्य दो महिलाओं को लोगों को रोक लिया. और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
लिव-इन पार्टनर के साथ रहने वाली महिला की हत्या
ये पूरा मामला आगरा के ताजगंज इलाके का है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को बिल्डिंग से फेंक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी हत्या का आरोप पति और ननद पर है. महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ अपार्टमेंट में दो महीने से रह रही थी. उसके लिव-इन पार्टनर ने आरोप लगाया कि महिला का पति और उसके साथ आए 4 अन्य लोग उसकी भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उसके चिल्लाने पर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए, जिससे उसकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: आज का दिन निर्णायक! डिप्टी स्पीकर पर टिकी ठाकरे-शिंदे गुट की निगाहें
महिला का पति और ननद गिरफ्तार
आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना ताजगंज क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में एक शादी शुदा महिला अपने एक पुरुष मित्र के साथ लिव-इन में रह रही थी. महिला का पति और उसकी बहन को जब यह पता चला तो वे लोग वहां गए, उन लोगों ने महिला के साथ झगड़ा किया. आरोप है कि महिला के पति और साथ में आए लोगों ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. घटना में महिला की मृत्यु हो गई. मामले में महिला के पति और ननद को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.
HIGHLIGHTS
- आगरा में महिला को चौथी मंजिल से फेंका, मौत
- पति और ननद हत्या के आरोप में गिरफ्तार
- लिव-इन पार्टनर को भी मारना चाहते थे आरोपित