बेंगलुरु के एक मेट्रो स्टेशन पर आज एक युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की है. 25 साल का वेनू नाम के युवक ने शुक्रवार सुबह नेशनल कॅालेज मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. जिसके बाद मेट्रो के अधिकारियों ने तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं डॅाक्टरों ने कहा है कि युवक खतरे से बाहर है. पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक मेट्रो स्टेशन के पास खड़ा है और जैसे ही मेट्रो आती है वो उसके सामने कूद जाता है. जिसके बाद मेट्रो रुक जाती है.
पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने वाला वेनू बेंगलुरु के बासवंगुडी इलाके में टेलर का कम करता है. चश्मदीदों के मुताबिक वेनू एक घंटे से ज्यादा देर तक प्लेटफॅार्म पर घूम रहा था और जैसे ही मेट्रो आई वो उसके सामने कूद गया. फिलहाल युवक के आत्महत्या कारण का पता नहीं चल पाया है.