Advertisment

लोकेशन न बताने पर पुलिसकर्मियों को कुचलने वाले युवक हुए गिरफ्तार, कार भी जब्त

नोएडा पुलिस के दो कर्मियों के ऊपर कार चढ़ाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
up police

एक्सीडेंट नोएडा( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

नोएडा में दो पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन तीनों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. इस घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एसयूवी थार को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल 8 जून को मोरना पुलिस चौकी के पास कथित क्राइम में किया गया था. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस चौकी के पास एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल ड्यूटी पर थे. तभी एसयूवी में सवार तीन युवक वहां पहुंचे और तीनों ने किसी जगह का रास्ता पूछा. 

लोकेशन नहीं बताने पर दिया कुचल

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों को इस स्थान के बारे में जानकारी नहीं थी, जिस पर आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपनी कार से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- मजाक बनकर रह गई डकैती! बीच वारदात सो गया लूट करने आया चोर.. अगली सुबह पुलिस ने किया Good Morning

10 साल की हो सकती है जेल

नोएडा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों की पहचान कर ली गई है. उनकी पहचान नितेश गुप्ता (22), तुषार कालरा (20) और नवीन अवाना (21) के रूप में हुई है।. नितेश और तुषार कालरा नोएडा सेक्टर 41 में रहते हैं और नवीन सेक्टर 108 का रहने वाला है. पुलिस ने आगे बताया कि अगर ये तीनों दोषी पाए जाते हैं तो आजीवन कारावास या 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. पुलिस ने कहा कि हमारी कोशिश उन दोनों पुलिसकर्मियों को न्याय दिलाने की है.

बता दें कि कुछ दिन पहले पुणे में भी तेज पॉर्से कार ने दो लोगों की जान ले ली थी, जिसमें साफ तौर पर कार चालक वेंदात अग्रवाल की लापरवाही देखी गई थी. उस मामले ने काफी तूल पकड़ा था औऱ कोर्ट के ऊपर भी सवाल उठने लगे थे. 

Source : News Nation Bureau

noida news Noida Police Greater Noida News Noida Policeman Noida Accident News SUV Car Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment