पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस में एक बदमाश ने चाकूबाजी कर एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया. घटना इटारसी से ट्रेन चलने के बाद की है. यात्रियों ने भुसावल में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. जीआरपी इटारसी में डायरी आने के बाद आज थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान ने घटना के वीडियो और फोटो जारी किए ये वीडियो यात्रियों ने उस वक्त बनाये थे जब घटना के बाद यात्रियों ने बदमाश को पकड़कर बांध लिया था.
पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में एक बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश ने महिला यात्री के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. जिसके बाद उसे ट्रेन के अन्य यात्रियों ने पकड़ा तो बदमाश खुद पर ही चाकू से वार करने लगा. जिसे देख यात्री दूर जाकर खड़े हो गए. इसके बाद बदमाश मौका देख दौड़कर दूसरे कोच में चला गया.
यात्रियों उसे ढूंढा. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. घटना 11 नवंबर की रात की बतायी जा रही है जब इटारसी से गाड़ी चलने के आधे घंटे बाद बदमाश ने चाकूबाजी करके महिला का मंगलसूत्र छीना. मौका पाकर यात्रियों ने उसे पकड़ भी लिया था.
पुलिस में मत देना, मेरे मां- बाप नहीं हैं
यात्रियों ने बदमाश को पकड़ने का वीडियो बना लिए. जिसमें वो कहते हुए दिख रहा कि रोजी-रोटी, रोजगार नहीं है. चोरी नहीं करें तो क्या मर जाएं. यात्री समझा रहे हैं कि काम धंधा करो तो कहता है कि तीन सौ रुपए रोज में होता क्या है, जब खुद पर बीतेगी तो समझ में आएगा. वह यात्रियों से काफी बहस करता है, साथ ही हाथ जोड़कर यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि पुलिस में मत देना, मेरे मां- बाप नहीं हैं. ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर पीड़ित यात्रियों ने जीआरपी को मंगलसूत्र चोरी और चाकूबाजी की शिकायत की. रेल पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर डायरी बुधवार रात को इटारसी जीआरपी को ट्रांसफर की. जिसके बाद से रेलवे पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है.