Crime: महाराष्ट्र के ठाणे से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जिसे देखकर आसपास के लोगों के भी होश उड़ गए. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो सारी कलई खुलकर सामने आ गई. नेरुल इलाके के एक लॉज पर पुलिस ने अचानक रेड मारी, तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गई. छापेमारी के दौरान 2 पुरूषों और 7 औरतों को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत और ह्युमन ट्रैफिंग की टीम के कहने पर पुलिस ने लॅाज पर छापा मारा था..
यह भी पढ़ें : अब इन किराएदारों की आई मौज, सरकार फैक्ट्री के पास मुहैया कराएगी घर
सेक्स रैकेट की मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि लॅाज में सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसके चलते पुलिस ने अचानक पहले आधी रात को लॅाज में गस्त की. उसके बाद ह्युमन ट्रैफिक की टीम के साथ छापा मारा. जहां वास्तव में ही रैकेट चलता मिला. पुलिस ने मौके से 2 युवक व 7 महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लॉज का एक मैनेजर और वेटर शामिल है. वहीं जिन महिलाओं को वहां से छुड़ाया गया, वे पश्चिम बंगाल, असम के साथ-साथ बांग्लादेश की रहने वाली है.
गुप्त रूप से मिली थी खबर
ठाणे पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सीनियर इंस्पेक्टर पृथ्वीराज घोरपड़े के मुताबिक "इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर लॉज में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जाल बिछा कर यहां सेक्स रैकेट चलाए जाने की पुष्टि की थी,,.‘पश्चिम बंगाल और असम राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश की रहने वाली सात महिलाओं को बचाया गया है.