उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है. दरअसल, यह घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव की है. यह घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. जब बेटे की गर्दन धड़ से अलग हो गई तो मां बेटे की गर्दन गोद में लेकर रोती रही.
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी मामले को कंट्रोल में लिया, पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के कारण यह घटना हुई है.
कई सालों से जमीनी विवाद
गांव के दो लोगों के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था, जो कोर्ट में मामला लंबित था. आज सुबह जब अनुराग यादव ब्रश कर रहे थे, तभी पड़ोस का एक युवक तलवार लेकर उनके घर से आया और उनकी गर्दन काट दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के पड़ोसी लालता यादव और उसके बेटे ने मिलकर घटना को अंजाम दिया.
40 सालों से चल रहा था मामला
इस घटना के संबंध में एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि पड़ोस में दो पक्षों के बीच 40 साल से जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. वहीं, डीएम दिनेश चंद्र ने कहा कि जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें- UP सरकार ने दिवाली पर की दो दिनों की छुट्टी की घोषणा, 1 नवंबर को भी रहेगा अवकाश
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी सरकार को घेरा है. उन्हों ने लिखा कि, आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है. एक यूजर तरफ दोनों साथ-साथ हैं. तो वहीं दूसरी तरह से सरकार जितनी कमजोर औऱ निष्क्रिय होती जा रही है. अपराधी उतने ही ताकतवर और एक्टिव हो रहे हैं. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.
ये भी पढ़ें- तौबा-तौबा पर अमेरिकी राजदूत ने मचाया तहलका, देख विक्की कौशल भी हो जाएंगे हैरान!