Advertisment

10वीं पास के लिए निकली रक्षा मंत्रालय की यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस की नौकरी, अभी भरें फॉर्म

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ITI और नॉन ITI अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकली है. जो उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अप्लाई कर लें.

author-image
Priya Gupta
New Update
10th pass jobs 2024

photo-social media

Advertisment

Apprentice Job: इन दिनों कई जगहों पर अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ITI और नॉन ITI अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकली है. जो उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अप्लाई कर लें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है.

इस वैकेंसी के जरिए कुल  कुल 4039 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां देश भर में फैली इंडियन ओर्डिनेंस फैक्ट्ररी के लिए हो रही है. नॉन आईटीआई की 1463 और आईटीआई पास कैटेगरी की 2576 के लिए भरा जाएगा. इस अप्रेंटिसशिप का मकसद भारत सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम स्किल इंडिया को प्रमोट करना है. आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर 2024 है. 

योग्यता और आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा 14 साल है. खतरनाक उद्योगों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है. अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. 10वीं में मैथ्स व साइंस में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी. इसके अलावा आईटीआई पास, 10वीं व आईटीआई में एग्रीगेट 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है. 

इतनी मिलेगी स्टाइपेंड

नॉन आईटीआई - 6000
आईटीआई पास - 7000

आवेदन फीस

सामान्य व ओबीसी - 200 रुपये देनें होंगे. एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये देने होंगे. 

सलेक्शन प्रोसेस

परीक्षा नहीं होगी। नॉन आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा. वहीं आईटीआई पास कैटेगरी में चयन 10वीं व आईटीआई के औसत मार्क्स से होगा.

ये भी पढ़ें-SWAYAM Exam Date 2025: स्वयं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, मई से शुरू होंगी परीक्षा

ये भी पढ़ें-UP Anganwadi Recruitment 2024: इन राज्यों में आंगवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास महिलाएं जल्द करें आवेदन

ये भी पढ़ें-Bihar DElEd: बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट इस दिन होगी जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-GRSE Vacancy 2024: यहां निकली अप्रेंटिस और एचआर ट्रेनी पदों पर वैकेंसी, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

Education News 10th pass job 10th pass Education News Hindi 10th pass jobs 10th Pass Jobs in government job
Advertisment
Advertisment