Advertisment

Current Affairs: टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स

Current Affairs: अगर आप डेली करेंट अफेअर्स पढ़ने के शौकीन है, या फिर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो डेली करेंट अफेअर्स भी आपके लिए उतना ही जरूरी है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Current Affairs

Photo-social media

Advertisment

Current Affairs: अगर आप डेली करेंट अफेअर्स पढ़ने के शौकीन है, या फिर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो डेली करेंट अफेअर्स भी आपके लिए उतना ही जरूरी है जितना अन्य विषय ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जरूर करेंट अफेअर्स जिसकी मदद में आप एक करेंट अफेअर्स की तैयारी कर सकते हैं. इस महीने की जरूरी टॉपिक से संबंधित नीचे कुछ सवाल दिए गए हैं साथ ही इसके आंसर भी दिए गए हैं.

लेटेस्ट करेंट अफेअर्स

किस संगठन को साल 2024 नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया- निहोन हिडानक्यो संगठन (Nihon Hidankyo)   

टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- नोएल टाटा

बिहार के किस जिले में स्थापित किया जायेगा राज्य का दूसरा टाइगर रिज़र्व- कैमूर

किस राज्य पोस्टल सर्कल ने रतन टाटा के सम्मान में विशेष कवर जारी किया-बिहार 

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी क्लीन एनर्जी के लिए किस आईआईटी के साथ सहयोग किया है-आईआईटी दिल्ली

हाल ही में किस टेनिस स्टार ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की-राफेल नडाल

 साल 2024 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है- हान कान्ग  

38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा- उत्तराखंड

एशियाई टेबल टेनिस महिला चैंपियनशिप 2024 का कांस्य पदक किस देश ने जीता- भारत

राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना किस राज्य में की जाएगी- गुजरात

21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा- लाओस

पीएम मोदी ने हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का उद्घाटन कहां किया- मुंबई

इस साल साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हान कान्ग किस देश की नागरिक है- दक्षिण कोरिया

ये भी पढ़ें-IIT जेएएम परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट आगे बढ़ी, jam2025.iitd.ac.in पर जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-केवल 8वीं तक पढ़ें हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम, अंग्रेजी का हर कोई उड़ाता है मजाक

education Education News In Hindi daily current affairs hindi current affairs current affairs in hindi current affairs Current Affairs News
Advertisment
Advertisment