Today's Current Affairs in Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेयर्स बहुत जरूरी विषय है. क्योंकि हर एग्जाम में इससे संबंधित सवाल पूछे जाते है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं करेंट अफेअर्स, जिसकी मदद से आपका अपना करेंट अफेर्अस मजबूत कर सकते हैं. भारत और वर्ल्ड में घटी घटनाओं की अहम जानकारी होना बेहद जरूरी है. इन लेटेस्ट टॉपिक से अवगत होने से आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी. इसलिए उम्मीदवार नीचे दिए गए सवालों के जवाब दे सकते हैं.
ये रहे जरूरी करेंट अफेर्अस
रिकी पोंटिंग को किस टीम का हेड कोच बनाया गया है?
A) सनराइजर्स हैदराबाद
B) मुंबई इंडियंस
C) पंजाब किंग्स
आंसर-C) पंजाब किंग्स
मध्य प्रदेश सरकार ने किस नदी के किनारे स्थित धार्मिक नगरों में शराब और मांस की बिक्री बैन करने का ऐलान किया है?
A) चंबल
B) नर्मदा
C) केन
आंसर- B) नर्मदा
पहली वंदे-मेट्रो किस रूट पर चलने जा रही है?
A) अहमदाबाद-गांधीनगर
B) अहमदाबाद-भुज
C) अहमदाबाद-सूरत
आंसर-B) अहमदाबाद-भुज
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने किस योजना को जारी रखने की मंज़ूरी दी है?
A) किसान क्रेडिट कार्ड
B) पीएम फसल बीमा योजना
C) पीएम-आशा योजना
आंसर-पीएम-आशा योजना
किस संधि की समीक्षा के लिए भारत ने पाकिस्तान को नोटिस भेजा है?
A) काबुल जल संधि
B) सिंधु जल संधि
C) किशनगंगा जल संधि
B) सिंधु जल संधि
निमोनिया, श्वसन तंत्र में इन्फेक्शन पर एंटीबायोटिक के इस्तेमाल को लेकर पहली गाइडलाइंस इनमें से कौन-सी संस्था बना रही है?
A) ICMR
B) CSIR
C) AIIMS
आंसर-ICMR
एशियन चैंपियंस ट्रोफी में भारत अब तक पाकिस्तान को कितनी बार हरा चुका है?
A) 8
B) 9
C) 10
स्पेस से पहला वोट किस अमेरिकी ऐस्ट्रोनॉट ने डाला था?
A) डेविड वोल्फ
B) सुनीता विलियम्स
C) बुच विलमोर
A) डेविड वोल्फ
ये भी पढ़ें-5 अक्टूबर को यहां लगने वाला है रोजगार मेला, 10वीं पास से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक को मिलेगी नौकरी
ये भी पढ़ें-BPSC के इतिहास में इस बार सिविल सर्विसेज भर्ती परीक्षा होगी सबसे बड़ी, इतने पदों पर होंगी भर्तियां