Advertisment

Current Affairs: अमेजन इंडिया के नए कंट्री मैनेजर किसे बनाया गया? पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स

आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो डेली करेंट अफेअर्स भी आपके लिए उतना ही जरूरी है जितना अन्य विषय ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जरूर करेंट अफेअर्स जिसकी मदद में आप एक करेंट अफेअर्स की तैयारी कर सकते हैं.

Advertisment
author-image
Priya Gupta
New Update
तेज दिमाग  (Social Media)

photo-social media

Advertisment

Current Affairs: अगर आप डेली करेंट अफेअर्स पढ़ने के शौकीन है, या फिर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो डेली करेंट अफेअर्स भी आपके लिए उतना ही जरूरी है जितना अन्य विषय ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जरूर करेंट अफेअर्स जिसकी मदद में आप एक करेंट अफेअर्स की तैयारी कर सकते हैं. इस महीने की जरूरी टॉपिक से संबंधित नीचे कुछ सवाल दिए गए हैं साथ ही इसके आंसर भी दिए गए हैं. 

Advertisment

ये रहे जरूरी एमसीक्यू

1. किस ग्लोबल संस्था ने भारत को अल-कायदा और IS से आतंकी खतरा बताया है?

A) FBI

B) FATF

C) CIA

सही उत्तर - B

2. अमेरिका में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर के साइन बोर्ड पर स्प्रे पेंट करने और आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने की घटना हुई है. यह मंदिर किस शहर में है?

A) लॉस एंजेलिस

B) शिकागो

C) न्यू यॉर्क

सही उत्तर - C

Advertisment

3. इलॉन मस्क की किस कंपनी को अमेरिका ने ब्लाइंडसाइट डिवाइस बनाने की मंजूरी दी है?

A) Neuralink

B) SpaceX

C) Tesla

सही उत्तर - A

4. किस कोर्ट ने कहा है कि कानून-व्यवस्था खराब होने की आशंका से CBFC किसी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार नहीं कर सकता?

A) सुप्रीम कोर्ट

B) दिल्ली हाई कोर्ट

C) बॉम्बे हाई कोर्ट

सही उत्तर - C

5. सुप्रीम कोर्ट ने किस एक्ट में अग्रिम जमानत को बताया गंभीर मुद्दा?

Advertisment

A) पॉक्सो

B) NDPS

C) PMLA

सही उत्तर - C

6. हाल ही में अमेज़न इंडिया के नए कंट्री मैनेजर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) मनीष तिवारी

B) समीर कुमार

C) अमित अग्रवाल

सही उत्तर - C

7. चार दिन के मेगा इवेंट ‘World Food India 2024’ की शुरुआत कब और कहां हुई?

A) 18 सितंबर 2024, मुंबई

B) 19 सितंबर 2024, नई दिल्ली

C) 20 सितंबर 2024, बेंगलुरु

D) 22 सितंबर 2024, चेन्नई

सही उत्तर: B

Advertisment

8. किस राज्य ने MSMEs द्वारा सामना की जा रही छह प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए नई MSME नीति 2024 शुरू की है?

A) कर्नाटक

B) महाराष्ट्र

C) तमिलनाडु

D) तेलंगाना

सही उत्तर: D

ये भी पढ़ें-MPSC Result 2024: एमपीएससी ग्रुप बी और सी परीक्षा के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक

ये भी पढ़ें-भारती कॉलेज ने मनाया शानदार 53वां वार्षिक दिवस समारोह, सांस्कृतिक विरासत को किया उजागर

current affairs in english Current Affairs News current affairs in hindi daily current affairs current affairs pib current affairs
Advertisment
Advertisment