Current Affairs: अगर आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए लिए जीएस और करेंट अफेयर्स की जानकारी होनी ही चाहिए.उम्मीदवारों को एग्जाम की तैयारी के लिए बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए. करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए हम लेकर आएं हैं आपके लिए लेटेस्ट टॉपिक जिससे सवाल आपके एग्जाम में आएंगे ही. क्योंकि इन दिनो भारत ने कई फील्ड में अपना परचम लहराया है. ऐसे में स्टूडेंट्स को इन लेटेस्ट टॉपिक के बारे में पता होना चाहिए.
यहां पढ़ें लेटेस्ट करेंट अफेअर्स
1. 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' कितने दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है- 19 से 25 अक्टूबर तक
2. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के नए लोगो को किसने लांच किया- ज्योतिरादित्य सिंधिया
3. हाल ही में लुओंग कुओंग किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है?- वियतनाम
4. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक किस खिलाड़ी ने बनाया- चाड बोवेस
5. 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' का उद्घाटन किसने किया- पीएम नरेंद्र मोदी
6. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया- मिस्र
7. किस देश के भारतीय दूतावास में प्रवासी परिचय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- सऊदी अरब
8. BRICS शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है- रूस
9. राष्ट्रमंडल खेलों के 2026 संस्करण से कई खेलों को बाहर कर दिया गया है, इसका आयोजन कहां होगा- ग्लासगो
10. राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है- पणजी
11. हाल ही में केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय उड़ान योजना को कितने वर्षों के लिए बढ़ा दिया है- 10 साल
ये भी पढ़ें-Sports GK: सरकारी एग्जाम में अक्सर पूछे जाते हैं स्पोट्स के सवाल, मिलेगी तैयारी में मदद
ये भी पढ़ें-10वीं पास के लिए निकली रक्षा मंत्रालय की यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस की नौकरी, अभी भरें फॉर्म
ये भी पढ़ें-UP Anganwadi Recruitment 2024: इन राज्यों में आंगवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास महिलाएं जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार की इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर तक, पढ़ें पूरी डिटेल्स