Current Affairs: हर दिन करेंट अफेअर्स पढ़ने से आपका नॉलेज काफी बढ़ेगा. जनरल नॉलेज केवल उनके लिए ही नहीं है जो केवल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं बल्कि उनके लिए भी है तो पढ़ने में रुचि रखते हैं. यहां पर देखिए 17 अक्टूबर को 10 सवालों के साथ आज का करेंट अफेयर्स क्विज. यहां पर देखिए करेंट अफेयर्स क्विज के सवाल और उनके जवाब. इन सवालों की मदद से आप अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही अपना टेस्ट भी ले सकते हैं कि करेंट अफेयर्स की जानकारी से आप कितने अपडेट हैं.
ये रहे आपके लिए आज का करेंट अफेर्अस
1. कनाडा के सिख नेता जगमीत सिंह ने RSS पर बैन की मांग की है। वह किस पार्टी के चीफ हैं?
A) LPC
B) NDP
C) GPC
D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर - B2.
हाल ही में किस भारतीय राज्य में सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के सकारात्मक मामले सामने आए हैं?
A. केरल
B. मणिपुर
C. सिक्किम
D. अरुणाचल प्रदेश
सही उत्तर-
3. भारत ने 'वन बेल्ट वन रोड' (OBOR) प्रोजेक्ट में शामिल होने से इनकार कर दिया है? यह किस देश का प्रोजेक्ट है?
A) चीन
B) पाकिस्तान
C) तुर्किये
सही उत्तर- A) चीन
4. झारखंड भारत के 28वें राज्य के रूप में किस वर्ष बना था?
A)1998
B)2000
C)2002
D)2010
सही उत्तर-B)2000
5. इनमें से किस इस्लामिक उपदेशक को भारत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है?
A) योसेफ अल-क़रदावी
B) फारूक सिकंदर
C) जाकिर नाइक
सही उत्तर-C) जाकिर नाइक
6. किस एशियाई देश ने लिथियम और ग्रेफाइट सहित 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी शुरू की है?
A. श्रीलंका
B. इंडोनेशिया
C. भारत
D. बांग्लादेश
सही उत्तर- C. भारत
7. ICC हॉल ऑफ फेम में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को शामिल किया गया है?
A) मिताली राज
B) नीतू डेविड
C) झूलन गोस्वामी
सही उत्तर-B) नीतू डेविड
8. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘सीमित देयता भागीदारी नियम, 2023’ से जुड़ा है?
A. कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
B. वित्त मंत्रालय
C. विदेश मंत्रालय
D. एमएसएमई मंत्रालय
सही उत्तर-A. कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
9. जम्मू-कश्मीर सरकार में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी किस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?
A) नौशेरा
B) कुपवाड़ा
C) बांदीपोरा
सही उत्तर - A) नौशेरा
ये भी पढ़ें-UGC NET Result 2024 LIVE: कल जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, एनटीए ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें-Unhappy leaves: खुश नहीं है तो काम करने की जरूरत नहीं है, यहां मिलता है कर्मचारियों को 'अनहैप्पी लीव'