Advertisment

न ऑक्सफोर्ड, न जापान की पेकिंग यूनिवर्सिटी, भारत में स्थित है एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी

अगर आपसे पूछे कि एसिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय कौन सा है, तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि ये यूनिवर्सिटी भारत में है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जो यूपी के बनारस में स्थित है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Asia Biggest University

photo-social media

Advertisment

Asia Biggest University: अगर आपसे पूछे कि एसिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय कौन सा है, तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि ये यूनिवर्सिटी भारत में है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जो यूपी के बनारस में स्थित है. इसे काशी हिंदू यूनिवर्सिटी भी कहते हैं. वैसे तो भारत में कई यूनिवर्सिटी है, लेकिन बीएचयू को एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी के तौर पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का नाम दर्ज है. इस यूनिवर्सिटी का इतिहास भी काफी पुराना है. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का करियर सेट हो जाता है.

इतने एकड़ में फैला है बीएचयू

ये यूनिवर्सिटी का कैंपस ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी बड़ा है. ये 1300 एकड़ में फैला हुआ है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने साल 1916 में की थी. यूनिवर्सिटी की इमारतें इंडो गोथिक वास्तुकला का बेहतरीन नमूना पेश करती हैं. यहां पर यूनिवर्सिटी के कैंपस में हर साल 30 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते थे. इस यूनिवर्सिटी में कई सुविधाए है, इसके साथ यहां अस्तपाल भी है, जहां पर मरीजों का फ्री में इलाज करते हैं.

क्या है इसके पीछे की कहानी

कहा जाता है कि काशी नरेस ने मदन मोहन मालविय को इस यूनविर्सिटी की  स्थापना के समय कहा गया था कि एक दिन में पैदल चलकर जितनी जमीन नाप लेंगे उतनी जमीन यूनिवर्सिटी के लिए दे दी जाएगी. इसके बाद मदन मोहन मालवीय दिन भर पैदल चले और करीब 11 गांव 70 हजार पेड़ 1 हजार पक्के हुए. 20 कच्चे कुएं 860 कच्चे घर 40 पक्के मकान के साथ पूरी जमीन यूनिवर्सिटी को मिल गई. इस वजह से यूनिवर्सिटी का परिसर इतना बड़ा है.

ये भी पढ़ें-NABARD Vacancy: नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास जल्द करें एप्लाई

ये भी पढ़ें-NABARD Vacancy: नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास जल्द करें एप्लाई

ये भी पढ़ें-PM Internship Yojana: पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल आज से शुरू, हर महीने मिलेंगे इतने रु, जानें कैसे करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-UP Anganwadi Bharti: यूपी में 12वीं पास महिलाओं के लिए बिना परीक्षा और इंटरव्यू के नौकरी, इस लिंक से करें आवेदन

Best University In India education BHU BHU Admission Aries Education Arrah Education News Arwal education project office aap education model Anil Kumble Education china best university
Advertisment
Advertisment
Advertisment