UPSC Free Coaching: UPSC की तैयारी करने के लिए हर जगह पर कोचिंग चलाई जाती है. लेकिन मंहगी फीस अक्सर अच्छे स्टूडेंट्स के आगे आ जाता है. ऐसे में सरकारी कॉलेजों में फ्री में तैयारी कराई जाती है. जो उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा पास करने का सपना देख रहे है और उसे पूरा करना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है उनके सपने के बीच आर्थिक समस्या नहीं आएगी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में यूपीएससी परीक्षा सहित कई स्टेट पीसीएस एग्जाम की तैयारी कराती है.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
हर साल इसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं. इस साल भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो फ्री में इसके लिए कोचिंग करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर शुरू हो चुकी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से आवेदन कर सकते हैं. इस फ्री कोचिंग का लाभ ओबीसी व अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलेगा. बीएचयू में इस फ्री कोचिंग की शुरुआत पिछले साल से हुई थी, दूसरे बैच के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है. कोचिंग एक साल कि लिए होता है, 1 साल तक आपको यूपीएससी और स्टेट परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा. इस कोचिंग के लिए केवल वैसे उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से ज्यादा न हो.कोचिंग लेने वाले कैंडिडेट्स कोई भी दूसरा अकेडमिक कोर्स नहीं कर सकते.
उम्र सीमा ये होनी चाहिए
इस कोचिंग के लिए 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी. इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है. 300 अंकों का एक प्रश्न पत्र (100 प्रश्न x 3 अंक) प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटा जाएगा. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों पर्सनल इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू 100 नंबर का होगा.
ये भी पढ़ें-BPSC Admit Card: बीपीएससी ने जारी किया पीसीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-CBSE CTET Admit Card: इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, 14 दिसंबर से परीक्षा शुरू