Bihar University Result: बिहार की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी BRABU ने एग्जाम को लेकर एक निर्देश जारी किया है. अक्सर बिहार में परीक्षा के बाद नतीजे इतने दिनों में जारी होते हैं कि स्टूडेंट्स वक्त पर अन्य कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाते. लेकिन अब इस चीज को रोकने के लिए बिहार के सभी यूनिवर्सिटी के लिए निर्देश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि परीक्षा खत्म होने के 30 दिनों के अंदर जारी करें.हाल ही में आयोजित एक बैठक में निदेशालय ने परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया, जिसमें परीक्षाओं से लेकर परिणामों तक की समयसीमा निर्धारित की गई है.
हालांकि, कुछ कुलसचिवों ने इस निर्देश पर चिंता व्यक्त की है कि उनके पास राजभवन का भी अलग कैलेंडर है. जब इस मुद्दे पर निदेशालय से पूछताछ की गई, तो उन्हें बताया गया कि दोनों कैलेंडरों का ध्यान रखते हुए परीक्षाएं ली जानी चाहिए. निदेशालय का ध्यान इस बात पर है कि परीक्षाएं समय पर हों और परिणाम भी समय पर जारी किए जाएं.
बीआरएबीयू का परीक्षा कैलेंडर
BRABU ने भी अपने परीक्षा कैलेंडर को तैयार किया है, जिसमें 2025 तक की ग्रेजुएशन, पीजी और वोकेशनल परीक्षाओं का उल्लेख किया गया है. इस कैलेंडर में परीक्षाओं और परिणामों की तारीखें भी निश्चित की गई हैं. यह परीक्षा कैलेंडर राजभवन को भी भेजा जा चुका है.
हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा कैलेंडर के अनुसार कई परीक्षाएं पिछड़ गई हैं. सबसे पहले ग्रेजुएशन की इंटरनल परीक्षा को ही टाला गया. सितंबर में होने वाली परीक्षाएं अब अक्टूबर में होंगी. पीजी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच कराने का कार्यक्रम बनाया गया है, लेकिन बीआरएबीयू ने अभी पीजी दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी की है. निदेशालय ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा की तारीख तय करने की छूट दी है, ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार तारीखें निर्धारित कर सकें.
ये भी पढ़ें-Abroad Study: लक्ष्मी बालकृष्णन ने PHD करने के लिए खर्च किए 1 करोड़, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने किया बाहर
ये भी पढ़ें-UP Police Recruitment 2024: खत्म होने वाला है इंतजार, यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीदे जल्द होंगे जारी
ये भी पढ़ें-RPSC ने की रिवेन्यू ऑफिसर और एक्सीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा कैंसल, दोबारा इस वजह से होंगे एग्जाम