BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने बंपर पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के सहित कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी. पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर और सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट शामिल हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 सितंबर 2024 से शुरू होंगे और 30 सितंबर 2024 की मध्यरात्रि तक किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपना आवेदन पूरा करें ताकि कोई अंतिम समय की परेशानी न हो.
वैकेंसी डिटेल्स
- असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस): 1 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड कंज्यूमर अफेयर्स): 1 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर (हिंदी): 1 पद
- पर्सनल असिस्टेंट: 27 पद
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 43 पद
- असिस्टेंट (कम्यूटर एडेड डिजाइन): 01 पद
- स्टेनोग्राफर: 19 पद
- सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 128 पद
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 78 पद
- ट्रेक्निकल असिस्टेंट: 27 पद
- सीनियर ट्रेक्निशियन: 18 पद
चयन की प्रक्रिया
असिस्टेंट डायरेक्टर: चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे.
पर्सनल असिस्टेंट: उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट से गुजरना होगा.
ट्रेक्निशियन, सीनियर ट्रेक्निशियन और ट्रेक्निकल असिस्टेंट (लैब): इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा और प्रैक्टिकल या स्किल टेस्ट होगा.
ऑनलाइन परीक्षा की संरचना
ऑनलाइन परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में कुल अंकों का कम से कम 50 प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही वे इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे.
आयु सीमा और शुल्क
आयु सीमा और आवेदन शुल्क से संबंधित विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में प्रदान किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी जानकारी के लिए बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें और सुनिश्चित करें कि वे सभी शर्तों को पूरा करते हैं.
ये भी पढ़ें-RSMSSB: राजस्थान CET के लिए 10 लाख से ज्यादा आवेदन, जल्द करें अप्लाई , आज है आखिरी तारीख
ये भी पढ़ें-SSC CHSL Result: सीएचएसएल टियर-1 का जारी, इतने उम्मीदवार हुए पास, यहां देखें कटऑफ
ये भी पढ़ें-RBI की प्रतियोगिता में 10 लाख जीतने का मौका, ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों के लिए आवेदन शुरू
ये भी पढ़ें-GK Questions In Hindi: भारत में पहली जनगणना कब हुई थी? दीजिए इन सवालों के जवाब