Advertisment

यूरोप में फैल रहा है ब्लूटंग वायरस का खतरा, जानें क्या है इंसानों पर इसका प्रभाव

इन दिनों एक ब्लूटंग वायरस भी एक नया खतरा बनकर उभरा है. ये कीड़े आमतौर पर पानी वाले या दलदली इलाकों में पाए जाते हैं.यह वायरस यूरोप के ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है

author-image
Priya Gupta
New Update
Blue tung Viras

Photo-Social Media

Bluetongue Virus: जब कोरोना वायरस ने दुनिया को अपने जद में ले लिया था,तभी से वायरसों के प्रति लोगों में डर और सतर्कता बढ़ गई है. इसके बाद के कई तरह के कोराना वायरस आया. इन दिनों एक ब्लूटंग वायरस भी एक नया खतरा बनकर उभरा है, खासकर यूरोप के लिए. जर्मनी समेत पूरे यूरोप में ब्लूटंग वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है, और यह वायरस लोगों के बीच चिंता का कारण बन गया है. 

ब्लूटंग वायरस एक छोटे कीड़े, जिसे मिज (midges) कहा जाता है, से फैलता है. ये कीड़े आमतौर पर पानी वाले या दलदली इलाकों में पाए जाते हैं.

Advertisment

हालांकि, अब यह वायरस यूरोप के ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है. खासकर, किसान इस खतरे का सामना कर रहे हैं, क्योंकि ये कीड़े और वायरस उनके पालतू जानवरों को प्रभावित कर सकते हैं.

क्या इंसानों को खतरा है?

अच्छी खबर यह है कि ब्लूटंग वायरस का प्रभाव इंसानों पर नहीं पड़ता. अब तक जो भी मामले सामने आए हैं, वे भेड़ों, बकरियों, हिरणों और गाय-बैलों में देखे गए हैं. इंसानों में इस वायरस के संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, जिन किसानों के पास कई पालतू जानवर हैं, उन्हें इस वायरस के प्रति सतर्क रहना चाहिए. अगर आपके पालतू जानवरों में इस वायरस के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत पशु डॉक्टर से संपर्क करें.

ब्लूटंग वायरस के क्या है लक्षण

  • बुखार और सुस्ती:वायरस से संक्रमित जानवरों में बुखार और सुस्ती देखने को मिलती है. वे नॉमल बिहेव नहीं करते. 
  • दूध में कमी: अगर आपका जानवर दूध देता है, तो वायरस के कारण दूध की मात्रा अचानक घट सकती है.
  • भूख में कमी: संक्रमित जानवरों को भूख नहीं लगती और वे खाना खाना कम कर देते हैं.
  • सांस लेने में परेशानी-कुछ मामलों में, जानवरों को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है.
  • त्वचा का लाल होना: त्वचा पर लालिमा और सूजन जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें-HAL JOBS 2024: हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स में निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

ये भी पढ़ें-CSIR UGC NET Result 2024: कब जारी होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-UPSC में 'लेटरल एंट्री' को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा- IAS का आरक्षण खत्म होने के कगार पर

Corona virus breakout Britain New corona virus Virus China Corona Virus Bihar Corona Virus
Advertisment