Advertisment

Board Exam Date Sheet: इन स्टेट बोर्ड ने जारी कर दी परीक्षा की डेटशीट, जानिए अपने बोर्ड परीक्षा की तारीख

पिछले दिनों अलग-अलग बोर्डों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के शेड्यूल जारी कर दिया है. आइए जानते हैं, किन-किन बोर्डों ने अपनी परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है.

author-image
Priya Gupta
New Update
GSEB SSC HSC board exams 2025

Photo-social media

Advertisment

Board Exam Date Sheet: पिछले दिनों अलग-अलग बोर्डों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के शेड्यूल जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं को लेकर छात्रों और अभिभावकों में एक तरह की हलचल है, क्योंकि परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद अब सभी को अपनी तैयारी की दिशा और समय का सही अंदाजा हो सकेगा. आइए जानते हैं, किन-किन बोर्डों ने अपनी परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. 

उत्तर प्रदेश बोर्ड की डेटशीट

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 12 मार्च तक चलेगी. वहीं,12वीं की परीक्षा भी 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी. यह परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें एक पाली सुबह और दूसरी पाली दोपहर में होगी.

महाराष्ट्र बोर्ड का शेड्यूल

महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने भी एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र बोर्ड भी अपनी परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित करेगा, जैसे उत्तर प्रदेश बोर्ड करता है.

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीख

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी हैं. सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त होगी. सीबीएसई के तहत परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की जाएंगी.

आईसीएसई और आईएससी बोर्ड का शेड्यूल

आईसीएसई (Indian Certificate of Secondary Education) और आईएससी (Indian School Certificate) बोर्ड ने भी एग्जाम का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. आईसीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी और 27 मार्च तक चलेंगी. वहीं, आईएससी की 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक जारी रहेगी. 

बिहार बोर्ड का शेड्यूल

हालांकि, बिहार बोर्ड ने अभी तक अपनी परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा शेड्यूल घोषित करेगा. पिछले साल बिहार बोर्ड ने 4 दिसंबर को अपनी परीक्षाओं के शेड्यूल की घोषणा की थी, इसलिए इस साल भी कुछ दिनों में इसका ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें-कितनी होती है SDM की सैलरी, जानें क्या-क्या मिलती है सुविधाएं?

Board Exam education news bihar 12th Board Exam Education News
Advertisment
Advertisment
Advertisment