लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से स्थगित मध्य प्रदेश बोर्ड (Mp board) की 10वीं और 12वीं (10th and 12th) की बची परीक्षाओं (Exam) के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Board of Secondary Education) ने पहले ही डेटशीट (Date sheet) जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें- फिर दिखी प्रशासन की बदहाली : तेज बारिश से भीगा मंडियों में रखा अनाज
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से स्थगित मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं-12वीं की बची परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल (secondary education board) ने पहले ही डेटशीट जारी कर दी है. जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाओं का आयोजन 9 जून से 16 जून के बीच किया जाएगा. वहीं, परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने के लिए छात्रों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पहुंचना होगा. इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स की एग्जामिनेशन हॉल में जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mpbse.nic.in पर मौजूद हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में कराया जाएगा. पहली शिफ्ट में स्टूडेंट्स की परीक्षा 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी. बोर्ड की तरफ जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहली शिफ्ट के स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों पर 8 बजे और दूसरी शिफ्ट के स्टूडेंट्स को एक बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : कोरोना के कहर के बीच जबलपुर से आई अच्छी खबर
परीक्षा केंद्र में मास्क लगाना अनिवार्य
इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर पर पहली शिफ्ट में 8.45 बजे और दूसरी शिफ्ट में 1.45 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट को एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं, परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 10 मिनट पहले कॉपियां और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिये जाएंगे. सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर अपने नाक, मुंह को कपड़े या मास्क से ढक कर रखना होगा. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को फिजिकल डिस्टेंस का पालन भी करना अनिवार्य होगा.
Source : News Nation Bureau