उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक के बाद 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए. इसमें 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए. टॉपर्स की बात करें तो हमेशा लड़कों की रेस में इस बार लड़कियों ने अपना परचम फेहराया है. 12वीं केरेसुल्त में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. साथ ही एक प्रेस नोट भी जारी हुआ जिसमे कइने विद्यार्थी सम्मानित हुए और कितने विद्यार्थियों ने परीक्षा दी हर एक बारे में विस्तार से बताया गया है.
12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप
12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी के साथ टॉप किया. वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव 95 प्रतिशत यादव के साथ दूसरे स्थान पर, बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. इनके अलावा फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. साथ ही 10वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे शानदार प्रदर्शन कानपुर के प्रिंस पटेल का रहा है. अनुभव इंटर कॉलेज के इस छात्र ने 10वीं परीक्षा में कुल 97.67 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है.
यह भी पढ़ें- UP Board 12 Result 2022 : यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
Source : News Nation Bureau