Bihar Board 10th Result 2021: लड़कियों का दबदबा, देखें List

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए. इस वर्ष करीब 78 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
bihar board

Bihar Board 10th Result 2021( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए. इस वर्ष करीब 78 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी किए. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे. इस वर्ष 78.17 प्रतिशत यानी 12.93 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,76518 छात्र शामिल हैं. इस साल पहले स्थान पर तीन परीक्षार्थियों ने कब्जा जमाया है, जिसमें दो छात्राएं हैं. सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी और शुभदर्शनी तथा बलदेव हाई स्कूल, दिनारा, रोहतास के छात्र संदीप कुमार ने 484 अंकों के साथ पहला रैंक हासिल किया है.

टॉप 10 इस बार सिमुलतला स्कूल से 13 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. सात परीक्षार्थी 483 अंक लाकर दूसरे स्थान पर हैं. इस वर्ष कोरोना वायरस को लेकर परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष 17 से 24 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 16.84 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है, जहां इंटरमीडिएट (12 वीं) और 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन सफलतापूर्वक यह कार्य किया गया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच हुई, जबकि प्रैक्टिकल एग्‍जाम 20 जनवरी से 22 जनवरी तक कराए गए थे. 

BSEB 10th Time Table 2021

17 फरवरी - विज्ञान
18 फरवरी - गणित
19 फरवरी - सामाजिक विज्ञान
20 फरवरी - अंग्रेजी
22 फरवरी - मातृ भाषा
23 फरवरी - दूसरी भाषा
24 फरवरी - इलेक्टिव विषय

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड की वेबसाइट- www.biharboard.ac.in पर जाएं.
यहां 10वीं या 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें.
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट जरूर लें.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
राज्य : बिहार
परीक्षा का नाम : बिहार 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख : 17 Feb To 24 Feb

Source : News Nation Bureau

bihar board result Bihar Board 10th Result 2021 Bsed 10th result 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment