कल बिहार बोर्ड10वीं (Bihar Board High-School Result 2019) के रिजल्ट आने वाले हैं. News State ने बोर्ड रिजल्ट दिखाने के लिए खास तैयारियां की है. बिहार के बोर्ड रिजल्ट को लेकर पहले कई डेट मीडिया में आईं लेकिन News State ने सबसे पहले बताया कि कल यानी 6 अप्रैल को दोपहर 12.30 पर बिहार दसवीं (10th) रिजल्ट घोषित किया जाएगा. News State की बोर्ड रिजल्ट के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
सभी बोर्ड्स के रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए यहां रजिस्टर करें - Click Here
छात्रों को रिजल्ट चेक करने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. आइये आपको स्टेप-टू-स्टेप गाइड करते हैं कि आप किस तरह से बड़े ही आसानी से बिहार बोर्ड मैट्रिक(10वीं) का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check BSEB 10th Result 2019)
Step 1. News State की वेबसाइट www.newsstate.com पर विजिट करें.
Step 2. बोर्ड परिणाम टैब पर क्लिक करें.
Step 3. आपके स्क्रीन पर बिहार बोर्ड का रिजल्ट पेज होगा.
Step 4. Bihar Board SSC Result 2019 पर क्लिक करें.
Step 5. Bihar Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.
Step 6. View Result पर क्लिक करें.
Step 7. आपके Sreen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
Source : News Nation Bureau