BSEB Bihar Board 10th Scrutiny registration: बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2019 स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 9 अप्रैल को शुरु होना है. बिहार बोर्ड मैट्रिक 2019 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 9 अप्रैल 2019 से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि अभी तक बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. BSEB कभी भी रजिस्ट्रेशन लिंक को एक्टिव कर सकता है. बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) ने मैट्रिक 2019 का रिजल्ट 6 अप्रैल को जारी किया था.
यह भी पढ़ें: AP Board Result 2019: BIEAT Inter First Year का रिजल्ट 12 अप्रैल को कर सकता है घोषित
बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) ने मैट्रिक द्वारा जारी किए ऑफिशियल रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैट्रिक 2019 परीक्षा में कुल 80.73 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए थे. बिहार मैट्रिक 2019 की परीक्षा में कुल 16 लाख 35 हजार 70 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से कुल 13 लाख 20 हजार 36 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) ने मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2019 है. 18 अप्रैल के बाद बोर्ड द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का स्क्रूटनी फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2019: NIRF ने जारी की देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, IIT-Madras लिस्ट में सबसे ऊपर
How to Apply BSEB Bihar Board 10th Scrutiny: बिहार बोर्ड मैट्रिक 2019 परीक्षा स्क्रूटनी के लिए कैसे करें आवेदन
Step-1. बिहार बोर्ड मैट्रिक 2019 स्क्रूटनी फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
Step-2. बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद क्लास 10 स्क्रूटनी एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
Step-3. बिहार बोर्ड मैट्रिक 2019 रोल नंबर और पासवर्ड इंटर करें.
Step-4. बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म भरने के बाद एक प्रिंट अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य मे इसकी जरूरत पड़ेगी.
आपकों बता दें बिहार बोर्ड 2019 में देश का पहला ऐसा बोर्ड बन गया है जो मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 6 अप्रैल तक जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया था.
Source : News Nation Bureau