बिहार इंटरमीडिएट 2020 (Bihar Inter Exam 2020) का रिजल्ट मंगलवार की शाम जारी कर दिया गया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी ने रिजल्ट जारी किया. इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं. वहीं टॉपर की बात करें तो साइंस से नेहा कुमारी 95.2 परसेंट (कुल 476) अंक लाकर टॉपर बनी हैं. साइंस स्ट्रीम में कुल 77.39 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
वहीं, आर्ट्स संकाय से साक्षी कुमारी ने 94.80 परसेंट (कुल 474 अंक) लाकर टॉपर बनीं. जबकि कॉमर्स संकाय में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी संयुक्त रूप से टॉपर बने. दोनों को 95.2 परसेंट (कुल 476 अंक) आए हैं.इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने बाजी मारते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
biharboardonline.bihar.gov.in और http://onlinebseb.in जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी, 80.44 प्रतिशत बच्चे हुए सफल, यहां देखें Result
बिहार में इस बार एग्जाम में 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे. पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
Source : News Nation Bureau