Bihar Board 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट मार्च के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकता है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 27 मार्च के बाद किसी भी दिन आ सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर सूचना दी जाएगी, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल से पहले जारी हो जाएगा. बता दें कि 21 मार्च को बिहार इंटरमीडियट एजुकेशन काउंसिल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था. इसी दौरान जानकारी दी गई थी कि मैट्रिक परीक्षा 2023 के परिणाम भी 31 मार्च तक आ सकते हैं.
बता दें कि बिहार बोर्ड बीते कुछ सालों से परीक्षा परिणाम जारी करने में सभी राज्यों के बोर्ड से आगे है. बिहार बोर्ड की इस उपलब्धि का श्रेय बिहार बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष आनंद किशोर को जाता है. 2021 में आनंद किशोर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से सम्मानित भी हो चुके हैं. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर घोषित किया जाएगा. इसके अलावा बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे न्यूज नेशन की साइट पर भी देखा जा सकता है. छात्र न्यूज नेशन पर भी ताजा और अपडेट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BPSC 68th Prelims result 2023: कल आएगा रिजल्ट, ये आसान स्टेप्स अपनाकर करें चेक
14 से 22 फरवरी 2023 के बीच हुई थी मैट्रिक परीक्षा
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी. 2023 मैट्रिक परीक्षा में करीब 16 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. अब छात्रों की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं. ऐसे में बोर्ड की ओर दी गई जानकारी से लगता है कि मार्च के आखिरी हफ्ते तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
मैट्रिक में मार्क्स होने पर होगा यह विकल्प
मैट्रिक रिजल्ट 2023 में जिन छात्रों के मार्क्स कम होंगे उनके पास स्क्रूटिनी और कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के दो या चार दिन बाद ही बिहार बोर्ड की ओर से स्क्रूटिनी व कम्पार्टमेंट परीक्षा शेड्यूल जारी होगा.