Gujarat Board Exams 2021 : गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) मई में Gujarat Board Exams 2021 आयोजित कर सकता है. जल्द ही 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (GSEB 10th,12th Exam 2021) की डेटशीट जारी हो सकती है. GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर परीक्षा की डेटशीट जारी होगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू करने के लिए क्रमश: 10 मई और 17 मई की तारीखों पर विचार किया जा रहा है.
हालांकि पिछले साल नवंबर में बोर्ड (Gujarat Board) की ओर से परीक्षा स्थगित करने की बात कही गई थी. तब GSHSEB के अध्यक्ष एजे शाह ने कहा था कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय देने को यह फैसला लिया गया था लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने और शैक्षणिक वर्ष को नुकसान न पहुंचे, इसलिए फिर से परीक्षा कराने के बारे में सोचना पड़ा.
शाह ने बताया कि इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या 5500 से बढ़ाकर 6700 और परीक्षा कक्षों की संख्या भी 60,000 से बढ़कर 75,000 हो गई है, ताकि कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जा सके.
करीब 10.5 लाख छात्रों ने 10वीं और 5.30 लाख छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) ने पहले ही सिलेबस (Gujarat Board Syllabus) में 30% की कटौती कर दी है.
Source : News Nation Bureau