बीएसईबी (BSEB) 12th Exam यानी बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की कक्षा 12 वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार, एक फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षाओं के संचालन एवं परीक्षार्थियों की मदद के लिए बीएसईबी ने कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया है. मगर परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ये काफी अहम है कि वे परीक्षा से पहले अपने पाठयक्रम को जल्द दोहरा लें, इससे उनका पेपर और बेहतर होगा. परीक्षा में प्रवेश-पत्र पहले ही 16 जनवरी 2022 को जारी किया गया है. प्रवेश-पत्र केवल स्कूल प्रिंसिपल द्वारा डाउनलोड करा जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने संबंधित स्कूलों से प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी नहीं ली है, उन्हें जल्द इसे ले लेना चाहिए.
1471 परीक्षा केंद्रों पर साढ़े 13 लाख विद्यार्थी
बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक राज्य के 1471 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होना है. बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होगी. इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 13,45,939 छात्र पंजीकृत हैं. इनमें से 6,48,518 छात्राएं हैं, जबकि 6,97,421 छात्र शामिल हैं. इस बार बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा में 100 प्रतिशत वैकल्पिक प्रश्न भी होंगे. इसके साथ अतिरिक्त प्रश्न भी होंगे, ताकि परीक्षार्थी अपने अनुसार, सरल प्रश्न का चुनाव कर सके.
200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू
बिहार सरकार ने परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू करी है. वहीं,कोरोना वायरस से बचाव के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन के साथ परीक्षाओं को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है. सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र में छात्रों और ड्यूटी स्टाफ के साथ किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षार्थियों के लिए पेपर शुरू होने के 10 मिनट पहले ही एंट्री को बंद कर दिया जाएगा. पेपर और उत्तर पुस्तिका के निर्देश पढ़ने और समझने में 15 मिनट का अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- प्रवेश-पत्र पहले ही 16 जनवरी 2022 को जारी किया गया है
- प्रवेश-पत्र केवल स्कूल प्रिंसिपल द्वारा डाउनलोड करा जा सकता है
- परीक्षाएं एक फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक राज्य के 1471 परीक्षा केंद्रों पर होनी है