Advertisment

CBSE Board 10th Result 2021: 10वीं रिजल्ट में साउथ का बजा डंका, दिल्ली-NCR पिछले पायदान पर

सीबीएसई (CBSE) के दसवीं बोर्ड के नतीजों में सबसे ऊपर त्रिवेंद्रम है. कोरोना वायरस की वजह से इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं ली थी. लेकिन रिजल्ट सीबीएसई की मूल्यांकन प्रणाली पर तैयार किया गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
cbse

सीबीएसई 10 बोर्ड रिजल्ट जारी( Photo Credit : PTI)

Advertisment

CBSE Board 10th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट आज यानी मंगलवार को जारी हो गया. सीबीएसई बोर्ड ने अपने आधिकारी वेबसाइट से रिजल्ट को जारी कर दिया. इस साल साउथ का डंका सीबीएसई में बजा है. सीबीएसई (CBSE) के दसवीं बोर्ड के नतीजों में सबसे ऊपर त्रिवेंद्रम है. कोरोना वायरस की वजह से इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं ली थी. लेकिन रिजल्ट सीबीएसई की मूल्यांकन प्रणाली पर तैयार किया गया है. वहीं इस बार दसवीं में कोई टॉपर या मेर‍िट नहीं आई है. 

10वीं के रिजल्ट में जहां त्रिवेंद्रम ऊपर है तो दूसरे नंबर पर बेंगलरू है. तीसरे नंबर पर चेन्नई के छात्र है. पुणे, अजमेर, पटना, भूवनेश्वर, भोपाल ,छत्तीसगढ़ ,देहरादून, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली पश्चिम ,दिल्ली पूर्व और गुवाहाटी है. बता दें कि इस साल दसवीं में कुल 99.04 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं.  दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

और पढ़ें:CBSE Board 10th Result: CBSE बोर्ड 10वीं में 99.04 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

त्रिवेंद्रम में 99.99% छात्र पास हुए है. वहीं, बेंगलुरु 99.96% छात्रों ने बाजी मारी है. चेन्नई में 99.94% छात्र बोर्ड एग्जाम किए हैं. पुणे 99.92% छात्र ने बोर्ड का इम्तिहान पास किया है. अजमेर में 99.88 प्रतिशत, पंचकुला में 99.77 प्रतिशत, पटना में 99.66 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है. वहीं सबसे निचले पायदान पर दिल्ली और नोएडा के छात्र रहे. 

दसवीं में दिल्ली क्षेत्र के 98.19% बच्चे पास हुए हैं. जबकि नोएडा में 98.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए. विदेशी छात्रों में 99.92 प्रतिशत पास हुए हैं, इनमें 98.89% छात्र और 99.29% छात्राएं हैं. इस बार फिर 0.35% से लड़कियों ने बाजी मारी है. पास हुए छात्रों में खुशी का माहौल है. 

त्रिवेंद्रम - 99.99%
बेंगलुरु - 99.96%
चेन्नई - 99.94%
पुणे - 99.92%
अजमेर - 99.88%
पंचकुला -99.77%
पटना - 99.66%

भुवनेश्वर - 99.62%
भोपाल - 99.47%
चंडीगढ़- 99.46%
देहरादून -99.23%
प्रयागराज - 99.19%
नोएडा - 98.78%
दिल्ली पश्चिम - 98.74%
दिल्ली पूर्व - 97.80%
गुवाहाटी - 90.54%

यहां चेक किये जा सकेंगे परिणाम
https://cbseresults.nic.in/class12/Class12th21.htm

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. CBSE 10th Board Result 2021 लिंक पर क्ल‍िक करें. यहां मांगा गया विवरण को भरे.  जिसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो करेगा. इसे सेव कर लीजिए.

Source : News Nation Bureau

CBSE cbse class 10 results 2021 cbse 10th result direct link
Advertisment
Advertisment