CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड परीक्षा यानि CBSE के द्वारा आयोजित किया जा रहा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज 15 फरवरी से शुरू हो रहा है. सीबीएसई के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दसवीं के लिए देश भर में 7240 सेंटर पर आयोजित किया जा रहा है. वहीं बारहवीं के लिए 6759 परीक्षा सेंटर बनाया गया है. इस परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रेल के बीच होगा.
सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक दसवीं में इस साल कुल 21 लाख 86 हजार से अधिक छात्र भाग ले रहे है वहीं, इसमें 9 लाख 39 हजार छात्राएं परीक्षा में बैठेंगी. 12वीं के लिए कुल 16 लाख 96 हजार छात्र परीक्षा दे रहे है वहीं, इसमें 7 लाख 45 हजार फीमेल छात्र परीक्षा देंगी. यह परीक्षा कुल 36 दिनों तक चलेगा. छात्रों को परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं हो इसलिए सीबीएसई ने खास तैयारियां की है. सीबीएसई देश के कई परीक्षा का आयोजन करती है. इसमें विदेश की भी परीक्षा शामिल है. छात्र परीक्षा सेंटर में जानें से पहले इन नियमों का ध्यान रखें जिससे परीक्षा के दौरान किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़े- Canada में राम मंदिर को बनाया गया निशाना, दूतावास ने कार्रवाई की मांग की
सीबीएसई के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक
छात्र परीक्षा सेंटर पर अपने स्कूल की यूनिफॉर्म में जायें और स्कूल की आईडी भी साथ लाएं
छात्र परीक्षा सेंटर समय से आधे घंटे पहले पहुंचें
छात्र एग्जाम सेंटर एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल और ज्यामितिक बॉक्स के साथ जायें
परीक्षा सेंटर में किसी तरह के इलेक्टॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, टेबलेट, ब्लूटूथ, और स्मार्च वॉच जैसी चीजें न ले जायें
जिन छात्रों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं लिया है वो अपने स्कूल से संपर्क करें
परीक्षा सेंटर पर शांति बनायें रखें, और परीक्षा निरक्षक का सहयोग करें
HIGHLIGHTS
- आज से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू
- देश में 10वीं के लिए 7240 और 12वीं के लिए 6759 सेंटर
- परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रेल के बीच आयोजित होंगे