CBSE Board Result 2024: सीबीएसई के 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के रिजल्ट को लेकर छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 12 वीं बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जल्द खत्म करने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आदेश हैं, सभी स्कूलों को 18 अप्रैल तक परीक्षा कॉपियों को जांचना होगा. इसके बाद ही छात्रों को बड़ा अपडेट मिलेगा. इसके लिए cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in पर नजर रखने की सलाह दी गई है. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में खत्म हो गई थी. अभी तक केवल बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 को जारी किया गया.
वहीं यूपी बोर्ड की बात करें तो इसके परिणाम 15 अप्रैल के बाद कभी भी जारी हो सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड के बारे अभी तक किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. बताया जा रहा कि कुछ दिनों के अंदर कोई बड़ी जानकारी समाने आएगी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की जेल में सरबजीत की बेरहमी से की गई थी हत्या, जानें किसके इशारे पर रचि थी साजिश
जानें कब सीबीएसई बोर्ड के परिणाम आएंगे सामने
बीते कुछ वर्षों के चलन को देखा जाए तो सीबीएसई बोर्ड का परिणाम मई-जुलाई के बीच आते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस वर्ष भी सीबीएसई के रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. नीट यूजी 2024 परीक्षा 05 मई को होनी हे. इसके बाद ही सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट को घोषित किया जा सकता है. बोर्ड का मानना है कि लेट करने से छात्र बिना किसी तरह का स्ट्रेस के मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
पांच सालों में 10वीं का रिजल्ट कब-कब आया
अगर बीते पांच सालों की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब-कब जारी किया गया. आप इसे देखकर परिणाम का अंदाजा लगा सकते हैं. 2019 में दसवीं के परिणाम 06 मई को, 2020 में दसवीं के परिणाम 16 जुलाई को, 2021 में 03 अगस्त को, 2022 में 22 जुलाई को, 2023 में 12 मई को रिजल्ट घोषित हुए थे.
पांच सालों में बारहवीं का रिजल्ट कब-कब आया
इंटर की बात करें तो पांच सालों में मई से जुलाई में ही इसके परिणाम को जारी किया गया. आइए देखते हैं बीते पांच साल में सीबीएसई 12वीं के परिणाम जो इस प्रकार है. 2020 में 13 जुलाई को, 2021 में 30 जुलाई को, 2022 में 22 जुलाई को, 2023 में 12 मई को परिणाम घोषित किए गए.
क्या एक ही दिन में दोनों परिणाम सामने आएंगे
साल 2022 और 2023 में सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के परिणाम का ऐलान किया था. ऐसा कहा जा रहा है कि इस वर्ष दोनों परीक्षा के रिजल्ट एक साथ घोषित किए जा सकते हैं. स्टूडेंट अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 की लेटेस्ट अपडेट को यहां पर जांच सकते हैं.
Source : News Nation Bureau