CBSE Class 10, Class 12 Exam Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE आज 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट (CBSE Date Sheet 2021) जारी करेगा. आपको बता दें कि अभी तक स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने की तारीख पता है. सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगीं. छात्रों का आज इसकी जानकारी मिल जाएगी कि किस दिन उनका कौन सा पेपर CBSE Exam Date 2021 होगा.
सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे. परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे. सीबीएसई परीक्षाएं गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि परामर्श के आधार पर, दिशा-निर्देश तैयार किए जाएंगे जो आगे स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय द्वारा तय किए जाएंगे.
बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने हाल ही में 28 जनवरी को बताया था कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2021 को 2 फरवरी को जारी किया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही यह कहा था कि सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन के कार्य उस तारीख से पहले पूरे कर लेने चाहिए जब उस कक्षा की परीक्षाएं खत्म हो रही हैं.
Source : News Nation Bureau